Posts

Showing posts from October, 2019

क्या स्वयं प्रकाशन लाभदायक व्यवसाय हो सकता है? (भाग 2)

Image
इस लेख के शीर्षक पर आधारित श्रृंखला में यह दूसरा प्रकरण है| इस लेख में उन आँकड़ों पर चर्चा एवं व्याख्यान है जो पिछले एक साल में सामने आयें हैं| अगर आप पूछें, “चुनीलाल पिछले एक साल में क्या किया और शीर्षक में लिखे प्रश्न पर अब क्या कहना है?” तो उस की भी कथा है| पिछले दस महीनों में मैंने एक नया काम किया| मैंने अपनी पुस्तकों का प्रकाशन  Google   Play   Books  पर किया है |  अब मेरी पुस्तकें  Amazon  और  Google   Play   Books  पर भी उपलब्ध हैं|   पहले  Google   Play   Books  की कथा 28 मार्च, 2020 को मैंने अपनी पुस्तकें  Google   Play   Books  पर डालनी शुरू कीं| मेरे पास अपनी पुस्तकों का  manuscript  तो पहले से तैयार पड़ा था| वह पुस्तकें  Amazon  पर पहले से प्रकाशित थीं |  इस लिए, मुझे  Google   Play   Books  पर अपनी पुस्तकों का  Catalogue  बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा| इस में केवल एक बंदिश से निकलने में समय लगा| मेरी पहली लिखी हुई पुस्तकें  Amazon  पर पहले ही उपलब्ध थीं| मैंने सभी को  Kindle   Select   Programme  में डाल रखा था| उस से बहार निकलने में मुझे तीन महीने लग गए थे |  परन्तु 2020 के

मेरी पहली e-Book और उस के अवतरित होने की कहानी

मेरी पहली e-Book और उस के अवतरित होने की कहानी मेरी पहली e-book का टाइटल है एक कहानी और कुछ कवितायें है |  Kindle e-books के बारे में मुझे 2007 में पता चला था | उस समय internet से जितनी भी जानकारी प्राप्त हुई उस के अनुसार यह एक करिश्मा ही लगता था जो अमेरिका में घट रहा था | परन्तु मन को एक तसल्ली थी | उसी समय के लगभग Google Print की जगह Google Books ने ले ली थी | वहां से PDF format में पुस्तकें उतारने का ढंग पता चल गया था | वह पुस्तकें मेरी पिपासा को संतुष्ट करती रहीं |  Amazon ने 2012 में भारत में प्रवेश किया| 2014 में मैं इस पर ग्राहक बना था | इस की वेबसाइट पर Become an Author link बना रहता है | उस की तरफ मेरा ध्यान जाना स्वाभाविक था| उस के बाद उस link का अन्वेषण करते-करते 2016 के लगभग मुझे ePublishing की काफी जानकारी हो गई| इस समय में Kindle App को भी उतार लिया था | Kindle App पर कुछ पुस्तकें खरीदनी भी शुरू कर दीं| इस से मुझे कुछ ऐसे लेखकों को भी पढ़ने का अवसर मिला जो मेरे लिए नए थे| मुझे उन पुस्तकों को भी प्राप्त करने का संयोग हुया जिन को मैं पढ़ना चाह

Reading and Writing are Complimentary to Each Other

Image
  https://www.amazon.in/Sumir-Sharma/e/B0797H8M41 I am of the view on the experiential basis that you can be a good reader if you can write down whatsoever you have read. I state another claim on the benefit of writing. I believe that it is a hidden secret of spiritual life. If you try to write about the thoughts which come to your mind, you are virtually exploring the actual nature of the truth; the truth of the purpose of living this life; the reality of the motive of getting this life and the truth is pure. For me, reading and writing are complementary to each other. You cannot merely read. There is no benefit in only reading. One may say that it is one of the means of entertainment. There is no entertainment in writing, and one can present it as a counter. Well, it is a mere opinion. When one reads, and there is good stuff in the discourse which you read, then it is bound to leave an impact on your psyche and ultimately on the personality. However, there is a dan

भारत के संविधान का इतिहास - भारत में कंपनी शासन के समय के चार्टर अधिनियम 1773 - 1858 नोमिनेट हुई है|

Image
Amazon ने पुस्तक "भारत के संविधान का इतिहास - भारत में कंपनी शासन के समय के चार्टर अधिनियम 1773 - 1858" को बिक्री बढ़ाने की योजना के लिए नोमिनेट करने की प्रक्रिया के लिए चिन्नित कर लिया है|  अक्टूबर के महीने में इस की कम कीमत पर मिलने की सम्भावना है| इस प्रकार के चुनाव होने पर Amazon खुद से इस का प्रचार करता है| यह केवल Amazon sites पर ही होता है| इस से पुस्तक की बिक्री बढ़ने की सम्भावना बन जाती है|  इस पुस्तक का ASIN no  B07FN71L62 है| मेरे लिए इस पुस्तक का चिन्नित होना बहुत ही उत्साहवर्धक है| इस के कुछ ठोस कारण हैं| एक तो इस पुस्तक की बिक्री बनी हुई है| दूसरा, मेरी पुस्तकों में यह वह पुस्तक है जिस को किसी अनजान पाठक ने रेटिंग दी है| एक लेखक के लिय इस प्रकार की रेटिंग बहुत मायने रखती है| 

Motive and Purpose of the Author Page of Sumir

The blog is an Author Platform of Sumir Sharma.  The author will discuss his books.  Apart from that, the motive and purpose are to discuss the writing skills, publication of books, connect with the readers, and any other topic which the author feels like discussing related to writing, reading and publication.  The language will be English and Hindi. The author may write in Punjabi also.