क्या स्वयं प्रकाशन लाभदायक व्यवसाय हो सकता है? (भाग 2)

Image
इस लेख के शीर्षक पर आधारित श्रृंखला में यह दूसरा प्रकरण है| इस लेख में उन आँकड़ों पर चर्चा एवं व्याख्यान है जो पिछले एक साल में सामने आयें हैं| अगर आप पूछें, “चुनीलाल पिछले एक साल में क्या किया और शीर्षक में लिखे प्रश्न पर अब क्या कहना है?” तो उस की भी कथा है| पिछले दस महीनों में मैंने एक नया काम किया| मैंने अपनी पुस्तकों का प्रकाशन  Google   Play   Books  पर किया है |  अब मेरी पुस्तकें  Amazon  और  Google   Play   Books  पर भी उपलब्ध हैं|   पहले  Google   Play   Books  की कथा 28 मार्च, 2020 को मैंने अपनी पुस्तकें  Google   Play   Books  पर डालनी शुरू कीं| मेरे पास अपनी पुस्तकों का  manuscript  तो पहले से तैयार पड़ा था| वह पुस्तकें  Amazon  पर पहले से प्रकाशित थीं |  इस लिए, मुझे  Google   Play   Books  पर अपनी पुस्तकों का  Catalogue  बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा| इस में केवल एक बंदिश से निकलने में समय लगा| मेरी पहली लिखी हुई पुस्तकें  Amazon  पर पहले ही उपलब्ध थीं| मैंने सभी को  Kindle   Select   Programme  में डाल रखा था| उस से बहार निकलने में मुझे तीन महीने लग गए थे |  परन्तु 2020 के

क्या स्वयं-प्रकाशन लाभदायक व्यवसाय हो सकता है? (भाग 1)

क्या स्वयं-प्रकाशन लाभदायक व्यवसाय हो सकता है? यह प्रश्न केवल भारत में ही नहीं पुछा जाता है बल्कि पश्चिमी देशों में भी उतनी ही तीव्रता से उठाया जाता है|

मेरा विचार है की स्वयं-प्रकाशन पश्चिमी देशों में ज्यादा प्रचलित है| ऐसा नहीं कि भारत में इस सम्बन्ध में कोई रुचि या चेतना नहीं है| जहाँ तक मेरी जानकारी है अमिश त्रिपाठी और सावी शर्मा ने अपना लेखन का सफ़र स्वयं-प्रकाशन से किया था| उनकी लोकप्रियता के बाद ही स्थापित प्रकाशकों ने उन्हें अनुबंधित किया था|

आंकड़ों पर आधारित अगर बात करनी हो तो 2017 में Jeff Bezos ने अपने shareholders को यह अधिकारिक सूचना दी थी कि उस वर्ष उस की कम्पनी ने 1000 से ज्यादा प्रति लेखकों को एक लाख डॉलर्स के लगभग रायल्टी का भुगतान किया थाउसी वर्ष में एक अमेरिकी निकाय ने आंकड़ा जारी किया था कि अमेरिका में प्रति वर्ष 10000 नए लेखक सामने आते हैंइन आंकड़ों की चर्चा मैंने अपनी पुस्तक, हिंदी में लिखी पुस्तक को स्वयं प्रकाशित करने की सुनहरी किताब: A Golden Kit for Self-Publish a Book Written in Hindi (EBookWriting 1) (Hindi Edition)” में सन्दर्भ के अनुरूप की भी है|

जब से स्वयं-प्रकाशन के माध्यम को अपनाया है, मैंने इस माध्यम से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने में लगा रहता हूँ| इस के लिए मैंने कुछ सम्बन्धित पुस्तकें पढ़ी हैं| इस माध्यम से जुड़े आलेख जब भी मिल जाते हैं, मैं उनका अध्ययन करने से नहीं चूकता और उन की प्रतिलिपि अपने पास संजोके रखने का प्रयत्न करता हूँ|

मेरे अब तक के अध्ययन से जिस स्तर तक का मुझे बोध मिला है वह कुछ बहुत असत्यवतविरोधात्मक और व्यंगात्मक निष्कर्ष के स्तर तक पहुंचा है| जो लेखक खुद को सफल स्वयं-प्रकाशक बता रहें हैं, लगभग सभी ने खुद को स्वयं-प्रकाशन की विधि सिखाने का कोच घोषित कर रखा है| लगभग सभी ने पुस्तकें लिख रखी हैं और कई तो अपनी पुस्तकें मुफ्त में उपलब्ध करते रहते हैं| इस को वह सफल प्रकाशक और लेखक बनने के लिए Marketing Strategy बताते हैं और उन पुस्तकों में बड़े मासूमियत भरी शैली में बताते हैं कि सफल लेखक बनना और उस पर स्वयं-प्रकाशन के माध्यम से सफल होना सम्भव नहीं है परन्तु अगर आप उन से coaching लेते हैं तो आप स्वयं-प्रकाशन के माध्यम से इसे सफल व्यवसाय के रूप में अपना सकते हैं| अगर आप ने उन की मुफ्त की पुस्तक Download कर के पढ़ ली तो आप को मुफ्त में subscription प्राप्त करने को कहा जाता है| आप शायद उन के newsletter को subscribe भी कर लें और ऐसा करने में कोई हर्ज़ भी नहीं है तो आप को हर दिन एक email मिलने लग जाएगा| उस में कई प्रलोभन भी होंगे और कुछ मुफ्त के सुझाव भी होंगे जिसे प्रयोग में लाना आप की विवेकशीलता पर निर्भर करता है| इसी प्रकार के एक लेखक ने यहां तक कह दिया कि आप अपने लेखन से कुछ भी न कमाए परन्तु यह आप से अवश्य कुछ कमा जाते हैं|

इस से पहले कि मैं अपनी बात को आगे लेकर चलूँ, मैं कुछ और भी स्पष्ट करना चाहता हूँ| इस लेख के प्रश्न का उत्तर जितना पाठकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा उतना ही मेरे लिए भी है| दूसरी बात यह कि मैं मूल रूप में Textbooks लेखक हूँ जब कि इस विश्लेषण और उस पर आधारित उत्तर का फल उन आकड़ों और case studies पर आधारित है जो मूल रूप में नावल्कारों से संबंधित है|

कुछ बातें मेरे अपने अनुभव और कुछ निरंतर अध्ययन से जो सामने आती हैं वह इस प्रकार संकलित करता हूँ|

पहला यह कि आप को छह महीने तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगेगी|

दूसरा केवल एक पुस्तक प्रकाशित करने से कोई बात नहीं बनने वाली| आप को निरंतर लिखते रहना पड़ेगा| इस बात पर आप को एक अच्छी खासी चर्चा विभिन्न पटलों पर और पुस्तकों में मिल जायेगी| अगर आप लगातार हर महीने कुछ राशी रायल्टी के रूप में प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को लगभग 10 Titles प्रकाशित करने होंगे| एक पुस्तक का लेखक कोई लेखक नहीं होता है| जो लेखक सफल हैं वह 30 से 60 पुस्तकों के लेखक हैं| इसे आप एक साधारण से सर्वेक्षण से खुद ही पता कर सकते हैं| इस के लिए आप उन लेखकों की Amazon Ranking को देखें तो वह हमेशा ऊंची बनी रहती है और उन की पुस्तकें भी 200 से 400 के बीच में होती हैं| इस में मेरे सर्वेक्षण में Science Fiction और pornography के लेखक ज्यादा सफल दिखाई देते हैं| बेशक यह अवलोकन पश्चिमी देशों में बिक्री पर आधारित है|

तीसरी महत्त्वपूर्ण निष्कर्ष यह है कि आप को marketing करनी ही पड़ेगी| आप अगर पैसे नहीं खर्च करने तो भी आप को दूसरे मुफ्त वाले तरीके अपनाते रहना पड़ेगा| एक लेखक के विचार को उठाते हुए मेरा यह कहना है कि अगर आप ने 5 से 6 titles प्रकाशित कर लिए हैं और एक साल में आप की प्रति title 10 प्रतियां भी बिक जाती हैं तो आप सफल हो| इस में आप को कोई ज्यादा कमाई तो नहीं होगी परन्तु आप को इस से यह समझना लेना चाहिए कि आप मैदान में आ गए हो|

Marketing का सब से मुफ्त तरीका है कि आप अपनी पुस्तक Kindle Select में डाल दो| वहां से कमाई कोई ज्यादा तो नहीं होती परन्तु आप को यह जरूर पता लग जाता है कि आप की कौन सी पुस्तक पाठकों को आकर्षित कर रही है| मुझे Kindle Select की Calculation का फार्मूला आज तक समझ नहीं आया है परन्तु अपने case के आधार पर मैं यह कह सकता हूँ कि 10 pages के पीछे 1 रुपया मिल जाता है| अगर किसी महीने आप की कोई भी पुस्तक नहीं बिकती तो Kindle Select में उस के पढ़े जाने की सम्भावना बनी रहती है|

जो चर्चाएँ विभिन्न फोरुमों पर मिलती है, उस के अनुसार जब आप अपने साल के खर्चे अपने लेखन से निकलने लग जायो तब आप सफल हो| उस के लिए आप को ऊपर दी गई बातों को अपना होगा|

मैं अभी सफल लेखकों की श्रेणी में नहीं आया हूँ|

To be Continued.
_____________________________________________________________________________

Acknowledgement:
My observations are based on my personal experiences and the writings of the following identities.
1.  Quora. Com
2. Amazon.com and Amazon.in Kindle Store
4. KDP Community (Only for the Members of KDP)
9. Medium.com through Google syndication. (Medium.com is a paid site)
10. Bookbub.com
11. www.allianceindependentauthors.org – a moderate newsletter sender

 ____________________________________________________________________

कुछ मुफ्त पुस्तकें जो आप Download कर सकतें हैं| 




_______________________________________________________________________

Catalogue of the Books written by the Blogger.





Comments

Popular posts from this blog

Going for Google Play Books this time

Kindle Select से जुड़ीं विषमताएं